बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार पूरे करने के लिए क्रिस गेल ने 285 पारियां खेली थीं तो विराट कोहली ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 299 पारियां खेलीं। वहीं, बाबर आजम 271 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
पीएसएल मैच में किया कमाल
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिए खेलने वाले बाबर को विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल छह रनों की जरूरत थी। उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ पीएसएल मैच में यह कारनामा कर दिखाया।
फेमस मॉडल तानिया ने किया सुसाइड, सनराइजर्स हैदराबाद का ये स्टार खिलाड़ी फंसा
10,000 रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी
कुल मिलाकर, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए। जिसमें गेल 14,562 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 13,159 रनों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं।