क्रिकेट

ICC Rankings में बाबर आजम को भारी नुकसान, ट्रैविस और अभिषेक का जलवा बरकरार

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में न्‍यूजीलैंड के टिम सेफर्ट ने लंबी छलांग लगाई है तो वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भारी नुकसान हुआ है। जबकि टॉप पर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा बने हुए हैं।

2 min read
Mar 19, 2025
Babar Azam

ICC T20 Rankings: आईसीसी की ओर से आज बुधवार 19 मार्च को प्‍लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की गई है। टी20 बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्‍तान टीम के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, न्यूजीलैंड के विस्‍फोटक बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए लंबी छलांग लगाई है। उन्हें 20 पायदान का फायदा हुआ है। जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई धाकड़ सलामी बल्‍लेबाज ट्रैविस हेड शीर्ष पर बने हुए हैं तो भारतीय युवा बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

बाबर आजम 8वें पायदान पर खिसके

बता दें कि पाकिस्‍तान टीम स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से खामोश है। इस वजह से उन्‍हें न्‍यूजीलैंड के मौजूदा दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है। इस वजह से वह आईसीसी टी20 बल्‍लेबाजी में रैंकिंग में 7वें पायदान से फिसलकर 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि वह जल्‍द ही टॉप 10 से बाहर हो जाएंगे।

सेफर्ट के पास टॉप-10 में पहुंचने का मौका

न्‍यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्‍तान की टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले मेजबान न्यूजीलैंड ने जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इन दोनों ही मुकाबलों में टिम सेफर्ट ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई है। वह अब 20 स्थानों की छलांग लगाते हुए सीधे 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 641 रेटिंग पॉइंट हैं। माना जा रहा है कि अगले तीन मैचों में उन्‍होंने पाक खिलाफ इसी तरह का प्रदर्शन किया तो अगले हफ्ते ही वह टॉप-10 में जगह बना सकते हैं।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जलवा कायम

आईसीसी टी20 बल्‍लेबाजी रैंकिंग में ट्रेविस हेड शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके रेटिंग अंक 856 हैं। वहीं, भारतीय विस्‍फोटक बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। चौथे नंबर पर 804 रेटिंग अंकों के साथ तिलक वर्मा तो 739 रेटिंग पॉइंट के साथ सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

Published on:
19 Mar 2025 05:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर