क्रिकेट

बाबर आजम का वनडे और T20 टीम की कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान, पाकिस्तान में मचा बवाल

Babar Azam Resigns from Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पाकिस्‍तान टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। बाबर आजम ने वनडे और T20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्‍होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया है।

नई दिल्लीOct 02, 2024 / 08:21 am

lokesh verma

Babar Azam Resigns from Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार खराब परफॉर्मेंस से गुजर रही है, जिसको लेकर पाकिस्‍तान में शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पाकिस्‍तान टीम को बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम ने वनडे और T20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। ये दूसरी बार है, जब बाबर आजम ने ऐसा किया है। इससे पहले बाबर ने भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में पाकिस्‍तान टीम की दुर्गति के बाद ऐसा ही किया था। लेकिन, कोई अच्‍छा विकल्‍प नहीं मिलने पर पीसीबी ने फिर से उन्‍हें कप्‍तान बना दिया था। लेकिन, अब उन्‍होंने अचानक फिर से इस्‍तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। बाबर आजम ने इसके पीछे की वजह अपनी खराब परफॉर्मेंस को बताया है।

पोस्‍ट शेयर कर कही दिल की बात

बाबर आजम ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्‍ट में लिखा.. प्रिय फैंस, मैं आज आपके साथ कुछ शेयर कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। अब इस पद को छोड़ने का समय आ गया है। मैं अब अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूंगा।

बल्‍लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं बाबर आजम

उन्होंने आगे लिखा… कप्तानी एक बेहतरीन अनुभव रहा, लेकिन इससे काम का बोझ भी बढ़ा। मैं अब अपनी बल्लेबाजी का लुत्‍फ उठाना चाहता हूं और अपने परिवार को समय देना चाहता हूं। इस पद छोड़ने पर मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। अब मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान दे सकूंगा। आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभार। मैंने जो कुछ हासिल किया है, उस पर गर्व है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें

भारत ने सबसे ज्‍यादा घरेलू सीरीज जीतकर रचा इतिहास, कानपुर टेस्ट में ध्वस्त किए ये 10 बड़ेे कीर्तिमान

अब कौन होगा पाकिस्‍तान टीम का अगला कप्‍तान

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बाबार आजम को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को कप्तानी सौंपी, लेकिन कुछ मैच के बाद बोर्ड ने फिर से बाबर आजम को व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंप दी। उसके बाद शाहीन अफरीदी खफा-खफा नजर आए थे। बाबर आजम के बाद अब किसे पाकिस्‍तान टीम का कप्‍तान बनाया जाता है, ये देखना दिलचस्‍प होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / बाबर आजम का वनडे और T20 टीम की कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान, पाकिस्तान में मचा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.