विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी आगे निकले बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के नाम अब कुल 409 T20I चौके हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पॉल स्टर्लिंग के 407 चौके के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी विराट कोहली और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम क्रमश: 361 और 359 चौके दर्ज हैं। अब बाहर आजम इस मामले में काफी आगे निकल गए हैं।टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज
बाबर आजम – 409पॉल स्टर्लिंग- 407
विराट कोहली- 361
रोहित शर्मा-359
डेविड वॉर्नर- 320
टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत
44 जीत – बाबर आजम44 जीत – ब्रायन मसाबा
42 जीत – इयोन मोर्गन
42 जीत – अशगर अफगान