मैदानी अंपायर क्लेयर पोलोसाक और डोनोवन कोच, तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर डेविड टेलर ने आरोप लगाए। ब्रिसबेन में खेला गया दूसरा वनडे भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 371/8 बनाकर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में भारत केवल 249 रन ही बना सका और 122 रन से पिछड़ गया।