बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि इंग्लैंड की कंडीशन से रोहित शर्मा एंड कंपनी की तुलना में पैट कमिंस एंड कंपनी को थोड़ा फायदा होगा। क्योंकि टेस्ट में द ओवल में भारत का जीत प्रतिशत 14.28 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 18.42 है, जो भारत से थोड़ा अधिक है।
विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान
वहीं, पोंटिंग ने भारत की रन मशीन विराट कोहली को लेकर कहा कि इसे देखने के दो तरीके हैं। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी क्या वहां खेलना और लगातार रन बनाना पसंद करते हैं और मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ जाते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने स्वदेश में अधिक क्रिकेट नहीं खेली है। इसलिए वे अपनी बेल्ट में रनों के लिए तैयार होंगे।
IPL के पिछले सीजन में शतकों की झड़ी लगाने वाले बटलर ने इस बार बनाई शर्मनाक हैट्रिक
बोले- कमिंस से बेहतर साबित होंगे शमी
पोंटिंग ने यह भी कहा कि मोहम्मद शमी कौशल की दृष्टि से कमिंस से बेहतर साबित होंगे। क्योंकि उन्होंने कुछ महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि आईपीएल में खेलने वाले टीम इंडिया के प्लेयर्स इस बारे में नहीं सोच रही होंगे। वे वर्कलोड प्रबंधन पर होंगे, ताकि टेस्ट से पहले गेंदबाजी करने के लिए फिट हो जाएं। इसके लिए उनके पास अभी काफी समय है।