scriptWTC के फाइनल में कोहली-शमी को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, टेंशन में ऑस्ट्रेलियाई खेमा | australian former captain ricky ponting statement on wtc final india vs australia virat kohli Mohammed Shami | Patrika News
क्रिकेट

WTC के फाइनल में कोहली-शमी को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, टेंशन में ऑस्ट्रेलियाई खेमा

World Test Championship Final Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ी भविष्यवाणी है, जो ऑस्ट्रेलियाई खेमे की टेंशन बढ़ाने वाला है।

May 20, 2023 / 12:32 pm

lokesh verma

australian-former-captain-ricky-ponting-statement-on-wtc-final-india-vs-australia-virat-kohli-mohammed-shami.jpg

WTC के फाइनल में कोहली-शमी को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, टेंशन में ऑस्ट्रेलियाई खेमा।

World Test Championship Final Ind vs Aus : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ठीक बाद इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह लगातार दूसरी बार है, जब टीम इंडिया ने डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले आईसीसी की ओर से शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बतौर खास मेहमान शिरकत की। इस दौरान दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच पोंटिंग ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ी भविष्यवाणी है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमे की परेशानी बढ़ सकती है।

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि इंग्लैंड की कंडीशन से रोहित शर्मा एंड कंपनी की तुलना में पैट कमिंस एंड कंपनी को थोड़ा फायदा होगा। क्योंकि टेस्ट में द ओवल में भारत का जीत प्रतिशत 14.28 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 18.42 है, जो भारत से थोड़ा अधिक है।

विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान

वहीं, पोंटिंग ने भारत की रन मशीन विराट कोहली को लेकर कहा कि इसे देखने के दो तरीके हैं। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी क्‍या वहां खेलना और लगातार रन बनाना पसंद करते हैं और मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ जाते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने स्वदेश में अधिक क्रिकेट नहीं खेली है। इसलिए वे अपनी बेल्ट में रनों के लिए तैयार होंगे।

यह भी पढ़ें

IPL के पिछले सीजन में शतकों की झड़ी लगाने वाले बटलर ने इस बार बनाई शर्मनाक हैट्रिक



बोले- कमिंस से बेहतर साबित होंगे शमी

पोंटिंग ने यह भी कहा कि मोहम्मद शमी कौशल की दृष्टि से कमिंस से बेहतर साबित होंगे। क्योंकि उन्होंने कुछ महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि आईपीएल में खेलने वाले टीम इंडिया के प्लेयर्स इस बारे में नहीं सोच रही होंगे। वे वर्कलोड प्रबंधन पर होंगे, ताकि टेस्ट से पहले गेंदबाजी करने के लिए फिट हो जाएं। इसके लिए उनके पास अभी काफी समय है।

यह भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने IPL में रचा इतिहास, तोड़ दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC के फाइनल में कोहली-शमी को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, टेंशन में ऑस्ट्रेलियाई खेमा

ट्रेंडिंग वीडियो