इस पारी में लगे चार शतक –
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोर्ट एडिलेड टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से कप्तान टेगन मैकफारलिन (136), सैम बैट्स (124), तबिता सिवले (120) और डेरिक ब्राउन (117) ने शतकीय पारी खेली। मैकफारलिन 80 गेंदों पर 136 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं। बैट्स ने 71 गेंदों में 124 नाबाद, सिवले ने 56 गेंदों में 120 और ब्राउन ने 84 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए। इतना ही नहीं इस मैच में पोर्ट एडिलेड की टीम ने 88 अतिरिक्त रन भी दिए। इन 88 अतिरिक्त रनों में 75 वाइड बाल थी। इस विशाल पारी में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स ने 64 चौके और तीन सिक्स लगाए।
एक बार और बन चुका है ऐसा स्कोर –
जवाब में उतरी पोर्ट एडिलेड मात्र 10.5 ओवर खेलकर 25 रन पर आलआउट हो गई। एडिलेड का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अकड़े को पार नहीं कर पाया। एडिलेड के लिए कपूर ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए वहीं फेरिस ने 4 रन की पारी खेली। बता दें इस से पहले लिस्ट ए के मैचों में 2007 में श्रीलंका की कांड्यन लेडीज ने पुष्पांदाना लेडीज के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 632 रन बनाए थे। जवाब में पुष्पांदाना लेडीज केवल 18 रनों पर आउट हो गई थी। कांड्यन लेडीज ने 614 रनों से यह मैच जीता था।