bell-icon-header
क्रिकेट

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत के इस स्‍टार खिलाड़ी को लेकर खौफजदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, अकेला पलट सकता है मैच

Pat Cummins on Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारतीय स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत की खेल को संभालने की क्षमता को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी।

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 02:32 pm

lokesh verma

Pat Cummins on Rishabh Pant: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारतीय स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत की खेल शैली से शायद डरे हुए हैं। कमिंस पंत की खेल को संभालने की क्षमता को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 26 वर्षीय बल्लेबाज को शांत रखने की जरूरत है। ऋषभ जैसा खिलाड़ी, वह रिवर्स लैप खेल सकता है और यह अविश्वसनीय शॉट उसकी शख्सियत का हिस्सा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने कुछ सीरीज पर बड़ा प्रभाव डाला है और हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी।

एडिलेड में खेला जाएगा गुलाबी गेंद टेस्‍ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होगी। इस सीरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट मैच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक पर्थ, एडिलेड (गुलाबी गेंद का मैच), ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले चार लगातार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खिताब बरकरार रखने में सफल रहा है। 

पंत के दम पर ही ऑस्‍ट्रेलिया के 32 साल के अपराजित क्रम को तोड़ा था

भारत की 2018-19 और 2020-21 में प्रसिद्ध सीरीज़ जीत शामिल है, जहां पंत ने गाबा में नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के 32 साल के अपराजित क्रम को उनके गढ़ में समाप्त किया था। इसके बाद दिसंबर 2022 में पंत एक भीषण कार हादसे का शिकार हो गए थे। उन्‍होंने हाल ही में 637 दिनों के लंबे इंतजार के बाद बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में 109 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने चेन्नई में 280 रनों से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें

क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, 2026 एशियन गेम्स में शामिल नहीं होगा क्रिकेट! सामने आई ये रिपोर्ट

ऋषभ पंत को लेकर कही ये बात

पैट कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि देखिए, मुझे लगता है कि हर टीम में एक या दो ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो खेल को आगे बढ़ा सकते हैं। आप जानते हैं, हमारे पास ट्रैविस हेड और मिच मार्श जैसे खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों के साथ आप जानते हैं कि वे आक्रामक होने जा रहे हैं। यदि आप अपने क्षेत्र में थोड़ा भी चूक जाते हैं तो वे खेल को अपने कब्जे में ले लेंगे। ऋषभ जैसा खिलाड़ी रिवर्स लैप खेल सकता है और ये अविश्वसनीय शॉट उसकी शख्सियत का हिस्सा है।

‘हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी’

कमिंस ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आजकल हम इसके थोड़े अधिक आदी हो गए हैं, जब कुछ हास्यास्पद शॉट थोड़े अधिक आम हो गए हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसने कुछ सीरीज पर बड़ा प्रभाव डाला है और हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत के इस स्‍टार खिलाड़ी को लेकर खौफजदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, अकेला पलट सकता है मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.