एडिलेड में खेला जाएगा गुलाबी गेंद टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होगी। इस सीरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक पर्थ, एडिलेड (गुलाबी गेंद का मैच), ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले चार लगातार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खिताब बरकरार रखने में सफल रहा है।पंत के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया के 32 साल के अपराजित क्रम को तोड़ा था
भारत की 2018-19 और 2020-21 में प्रसिद्ध सीरीज़ जीत शामिल है, जहां पंत ने गाबा में नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के 32 साल के अपराजित क्रम को उनके गढ़ में समाप्त किया था। इसके बाद दिसंबर 2022 में पंत एक भीषण कार हादसे का शिकार हो गए थे। उन्होंने हाल ही में 637 दिनों के लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में 109 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने चेन्नई में 280 रनों से जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें