क्रिकेट

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रोहित एंड कंपनी की नींद उड़ाने वाला यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो सकता है बाहर

Travis Head gives major injury scare: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पिछले तीन टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से भारतीय खेमे में खलबली मचाने वाले धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 07:04 pm

satyabrat tripathi

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट मैच बुधवार को ड्रॉ हुआ। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। अब मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी की नजर जहां अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी वहीं, ऑस्ट्रेलिया हरहाल में भारत को लगातार 5वीं बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने से रोकने के लिए अपने हर पैतरे का इस्तेमाल करना चाहेगी। हालाकि मेजबान टीम की इस राह में एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें

ICC Test Rankings: हैरी ब्रूक से छिना नंबर वन का ताज, टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी बरकरार

दरअसल, पिछले तीन टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से भारतीय खेमे में खलबली मचाने वाले धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय है। उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है। वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। जब वह गाबा टेस्ट मैच में पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनके चेहरे पर परेशानी साफ तौर पर नजर आ रही थी। वह विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशान दिखे। गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में 160 गेंदों में 150 रन की पारी खेलने वाला यह बल्लेबाज दूसरी पारी में महज 17 रन ही बना सका। वह भारत के खिलाफ दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे।

ट्रेविस हेड ने खुद दिया यह अपडेट

गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ट्रेविस हेड ने इस पर अपडेट देते हुए भारत के खिलाफ अगले टेस्ट तक ठीक होने की उम्मीद जताई। इस दौरान वह स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए अपनी बल्लेबाजी को लेकर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा, स्मिथ फॉर्म में लौट आया, ऐसे में मैंने हालात के मुताबिक ढलने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। मुझे यह भी पता था कि स्टीव स्मिथ बड़ी पारी खेलेगा।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी पुष्टि की है कि ट्रेविस हेड को क्वाड मसल में खिंचाव है। इसके बावजूद 30 वर्षीय खिलाड़ी के मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ठीक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

आखिर संजू सैमसन को टीम में क्यों नहीं मिली जगह? सामने आई यह बड़ी वजह

गौरतलब है कि ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 11 रन और 89 रन, दूसरे टेस्ट मैच में 140 रन जबकि तीसरे टेस्ट मैच में 152 रन और 17 रन की शानदार पारी खेली थी। वह मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक उन्होंने 5 इनिंग में 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने 6 इनिंग में 47.00 की औसत से कुल 235 रन बनाए हैं।

#BGT2025 में अब तक

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रोहित एंड कंपनी की नींद उड़ाने वाला यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो सकता है बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.