यह भी पढ़ें
ICC Test Rankings: हैरी ब्रूक से छिना नंबर वन का ताज, टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी बरकरार
दरअसल, पिछले तीन टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से भारतीय खेमे में खलबली मचाने वाले धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय है। उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है। वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। जब वह गाबा टेस्ट मैच में पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनके चेहरे पर परेशानी साफ तौर पर नजर आ रही थी। वह विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशान दिखे। गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में 160 गेंदों में 150 रन की पारी खेलने वाला यह बल्लेबाज दूसरी पारी में महज 17 रन ही बना सका। वह भारत के खिलाफ दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे।ट्रेविस हेड ने खुद दिया यह अपडेट
गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ट्रेविस हेड ने इस पर अपडेट देते हुए भारत के खिलाफ अगले टेस्ट तक ठीक होने की उम्मीद जताई। इस दौरान वह स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए अपनी बल्लेबाजी को लेकर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा, स्मिथ फॉर्म में लौट आया, ऐसे में मैंने हालात के मुताबिक ढलने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। मुझे यह भी पता था कि स्टीव स्मिथ बड़ी पारी खेलेगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी पुष्टि की है कि ट्रेविस हेड को क्वाड मसल में खिंचाव है। इसके बावजूद 30 वर्षीय खिलाड़ी के मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ठीक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें