वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सौंपी गई है। इसके साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी टीम में शामिल हैं तो सीन एबॉट को बैकअप के तौर पर रखा गया है। स्पिनर के रूप में एश्टन एगर और एडम ज़म्पा को जगह मिली है। वहीं, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के अलावा ऑलराउंडर मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाडि़यों को जगह दी गई है।
इनको किया बाहर
ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड से भारतीय मूल के युवा स्पिनर तरवीर सांघा को बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप की प्रारंभिक टीम में शामिल एरोन हार्डी, तेज गेंदबाज नाथन एलिस का भी पत्ता काट दिया गया है। वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम में मार्नस लाबुशेन को भी जगह नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें
एशिया कप से बाहर होने पर अफगानी कप्तान का छलका दर्द, फैंस से मांगी माफी
वर्ल्ड कप के लिए प्रोविजनल ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।
यह भी पढ़ें