लायन ने बरपाया कहर-
लायन की शानदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं सके। लायन ने अपने शुरूआती 3 ओवर मेडेन फेके। इसके बाद उन्होंने अपने चौथे ओवर की आखिरी दो गेंदों में अजहर अली और हरिस सोहेल को शिकार बनाया। अपने पांचवें ओवर में लायन ने दूसरी गेंद पर असद शफीक और चौथी गेंद पर बाबर आजम को शिकार बनाया। इस तरह लायन ने 6 गेंदों के भीतर 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लायन ने 7 ओवर में 12 रन दिए और 4 विकेट झटके।
मैच का पूरा हाल-
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका मोहम्मद हफीज के रूप में तीसरे ओवर में लगा। मिचेल स्टार्क ने उन्हें कैच आउट कराया। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे फखर जमां और अजहर अली के बीच में 55 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को ल्योन ने 57 के स्कोर पर तोड़ पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। इसके बाद लायन के 4 झटकों से पाकिस्तान का लंच पर स्कोर 27 ओवरों में 77 रन बनाकर 5 विकेट था। डेब्यूटांट फखर 49 रन और कप्तान सरफराज अहमद 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास एशिया में सीरीज जीतने का मौका-
ऑस्ट्रेलिया के पास 7 साल बाद एशिया में सीरीज जीतने का मौका है । 2011 में उन्होंने श्रीलंका को 1-0 से हराया था। इसके बाद वह भारत(2013) से 4-0, पाकिस्तान(2014) से यूएई में 2-0, श्रीलंका(2016) से 2-0 और भारत(2017) से 2-1 से हारे थे। इसके बाद उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रा भी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर कंगारू टीम दूसरा मैच जीत जाती है तो वह 7 साल बाद एशिया में सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी।