क्रिकेट

AUS vs PAK 2nd T20 Highlights: स्पेंसर जॉनसन के पंजे के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन से हरा सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

कंगारूओं ने सलामी बल्लेबाज मेथ्यू शॉर्ट्स के 17 गेंद पर 32 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 19.4 ओवर में 134 रन पर सिमट गई।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 06:34 pm

Siddharth Rai

Australia vs pakistan 2nd T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिये और 13 रनों से हार गया। यह इस सीरीज में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार थी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो जॉनसन रहे। जॉनसन ने घटक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 26 रन देकर पांच विकेट झटके। इसी के साथ जॉनसन ऐसे दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज बन गए हैं। जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में पांच विकेट चटकाए हैं। इससे पहले ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ऐसा कर चुके हैं। फॉकनर ने मार्च 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में पांच विकेट झटके थे।
इस टी20 मुक़ाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारूओं ने सलामी बल्लेबाज मेथ्यू शॉर्ट्स के 17 गेंद पर 32 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 19.4 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वह बर्बाद गया।
उस्मान ने 38 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा इरफान खान ने 38 गेंद पर 37 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इससे पहले ब्रेस्बेन के गबा में खेले गए पहले मुक़ाबले में भी पाक टीम को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs PAK 2nd T20 Highlights: स्पेंसर जॉनसन के पंजे के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन से हरा सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.