ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जोश इंग्लिस कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की बागडोर मोहम्मद रिज़वान के हाथों में है। पाकिस्तान ने इससे पहले वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में वह इस मैच में पलटवार करने की ताकत रखता है। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं सिडनी की पिच और मौसम का हाल।
ऐसी है सिडनी की पिच
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो ये एक हाई-स्कोरिंग विकेट रहा है जहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 168 रन रहा है। वहीं सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 221 रन है जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सबसे बड़ा स्कोर 200 रन इंग्लैंड ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था। पिछले 10 मैचों में 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो ये एक हाई-स्कोरिंग विकेट रहा है जहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 168 रन रहा है। वहीं सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 221 रन है जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सबसे बड़ा स्कोर 200 रन इंग्लैंड ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था। पिछले 10 मैचों में 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है।
मौसमा का हाल
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सिडनी में दोपहर में बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा और शाम को हवा की औसत गति 30-31 किमी/घंटा रहेगी। ह्यूमिडिटी लगभग 75-80 प्रतिशत रहने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सिडनी में दोपहर में बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा और शाम को हवा की औसत गति 30-31 किमी/घंटा रहेगी। ह्यूमिडिटी लगभग 75-80 प्रतिशत रहने की संभावना है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 26 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेलोए गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मुक़ाबले को जीत हिसाब बराबर करना चाहेगा। वहीं इसी के साथ वह सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगा।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 26 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेलोए गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मुक़ाबले को जीत हिसाब बराबर करना चाहेगा। वहीं इसी के साथ वह सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगा।