पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। नसीम शाह को क्रैम्प के कारण पहले वनडे में मैदान छोड़ना पड़ा था, लेकिन वह उपलब्ध हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज सीन एबॉट को ड्रॉप कर जोश हेजलवुड को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। इस मुक़ाबले में पाकिस्तान पलटवार करने को बेताब है। पहला मुक़ाबला 2 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान 1-0 से पिछल रहा है और अगर उसे इस मैच में भी हार मिलती है तो वह सीरीज गवां देगा।
पाकिस्तान को एडिलेड में 28 साल से जीत का इंतजार है। पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल में आठ वनडे मैचों में से सिर्फ एक बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पाकिस्तान ने यहां एकमात्र जीत दिसंबर 1996 में 12 रन से दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
ऑस्ट्रेलिया – मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड। पाकिस्तान – (कप्तान/ विकेटकीपर), सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।
ऑस्ट्रेलिया – मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड। पाकिस्तान – (कप्तान/ विकेटकीपर), सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।