क्रिकेट

एडिलेड टेस्ट : अश्विन, शमी ने आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला

भारतीय टीम की ओर से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को अभी 219 रनों की जरूरत है। इस लक्ष्य को हासिल करना उसके लिए मुश्किल नजर आ रहा है।आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट लिए हैं।

Dec 09, 2018 / 01:57 pm

Prabhanshu Ranjan

एडिलेड टेस्ट : अश्विन, शमी ने आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला

नई दिल्ली । भारतीय गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैट के चौथे दिन रविवार का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर केवल 104 रन ही बनाए हैं।

भारतीय टीम की ओर से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को अभी 219 रनों की जरूरत है। इस लक्ष्य को हासिल करना उसके लिए मुश्किल नजर आ रहा है।आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में इस पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है।

आस्ट्रेलिया ने इसके बाद दूसरे सत्र के समापन तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। टीम के लिए मार्कस हैरिस (14) नाबाद हैं।मेहमान टीम ने एरॉन फिंच (11) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। फिंच को अश्विन ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले, तीसरे दिन बनाए गए तीन विकेट पर 151 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम ने अपने सभी विकेट गिरने तक खाते में 47 रन और जोड़े।

पहले सत्र की समाप्ति तक रहाणे और ऋषभ पंत (28) नाबाद थे। इसके बाद दोनों ने 34 रन जोड़कर टीम को 282 के स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन इसी स्कोर पर ल्योन ने पंत को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस सत्र की समाप्ति में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आई। 303 के स्कोर पर टीम ने रविचंद्रन अश्विन (5), रहाणे और मोहम्मद शमी (0) के रूप में अपने तीनों विकेट गिरा दिए। रहाणे और शमी को ल्योन ने पवेलियन भेजा, वहीं अश्विन का विकेट स्टॉर्क ने गिराया। स्टॉर्क ने इसके बाद 307 के स्कोर पर इशांत शर्मा (0) को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम का स्कोर समाप्त कर दिया। इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए ल्योन ने सबसे अधिक छह विकेट लिएए वहीं स्टॉर्क को तीन विकेट हासिल हुए। हेजलवुड ने एक विकेट लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / एडिलेड टेस्ट : अश्विन, शमी ने आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.