क्रिकेट

Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम तैयार, शेड्यूल का ऐलान

ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 जनवरी, 2025 को श्रीलंका पहुंचेगी और दोनों टेस्ट मैच गॉल में खेले जाएंगे। पहला मैच 29 जनवरी से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 6 फरवरी से शुरू होने वाला है। एकमात्र वनडे मैच 13 फरवरी को होगा, लेकिन स्थल की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 03:10 pm

satyabrat tripathi

Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया जनवरी-फरवरी 2025 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज और एक वनडे मैच के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। टेस्ट सीरीज 2023-25 ​​के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है, जहां ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में 62.5 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 55.56 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़े: Border-Gavaskar Trophy: भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल में किया बदलाव, यह मैच किया रद्द

ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 जनवरी, 2025 को श्रीलंका पहुंचेगी और दोनों टेस्ट मैच गॉल में खेले जाएंगे। पहला मैच 29 जनवरी से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 6 फरवरी से शुरू होने वाला है। एकमात्र वनडे मैच 13 फरवरी को होगा, लेकिन स्थल की पुष्टि अभी नहीं हुई है। यह टेस्ट सीरीज अगले साल जून में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन में दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े: IND VS SA: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान

सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से 7 जनवरी तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मौजूदा WTC टेबल टॉपर भारत की मेजबानी करेगा और श्रीलंका 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक दो मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, जबकि श्रीलंका ने वनडे मुकाबला 3-2 से जीता था और ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम तैयार, शेड्यूल का ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.