क्रिकेट

AUS vs PAK: वनडे सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया का जोरदार कमबैक, पहले टी20 में पाकिस्तान को 29 रनों से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन ठोक डाले। जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 05:55 pm

Siddharth Rai

Australia Vs Pakistan 1st T20: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से वधित मुक़ाबले में पाकिस्तान को 29 रनों से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गया है। बारिश के चलते मैच में देरी हुई और ओवरों की कटौती के बाद सात – सात ओवर का मैच खेला गया।
ब्रिस्बेन के द गबा में खेले गए इस पहले टी20 मुक़ाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन ठोक डाले। कंगारुओं के लिए मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 226.32 के स्ट्राइक रेट से मात्र 19 गेंद पर 43 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके भी लगाए।
उनके अलावा ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस ने सात गेंद पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। पाकिस्तान के लिएअब्बास अफ़रीदी ने दो, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने एक – एक विकेट झटके। जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई।
पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। अंत में अब्बास अफरीदी ने 10 गेंद पर 20 रन और शाहीन अफरीदी ने छह गेंद पर 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 9 रन देकर तीन और जेवियर बार्टलेट ने 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा एडम जम्पा को दो और स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs PAK: वनडे सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया का जोरदार कमबैक, पहले टी20 में पाकिस्तान को 29 रनों से रौंदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.