scriptINDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रन से हराया, 3-0 से क्लीन स्वीप की वनडे सीरीज | Australia beat India by 190 runs and clean sweep the ODI series by 3-0 | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रन से हराया, 3-0 से क्लीन स्वीप की वनडे सीरीज

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 29 रन स्मृति मंधाना ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Jan 02, 2024 / 09:24 pm

Siddharth Rai

australia_clean_sweep.png

India Women vs Australia Women, 3rd ODI: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 3-0 से जीतते हुए क्लीन स्वीप किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 29 रन स्मृति मंधाना ने बनाए। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने 25- 25 रन और पूजा वस्त्राकर ने 14 का योगदान किया। अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज दहाई का अंकड़ा भी नहीं छू पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मेगन शूट, अलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट झटके। एश्ले गार्डनर को एक विकेट मिला।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 338 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 125 गेंद पर एक सिक्स और 16 चौके की मदद से 119 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 85 गेंद पर तीन सिक्स और चार चौके की मदद से 82 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा एश्ले गार्डनर ने 27 गेंद पर 30, एनाबेल सदरलैंड ने 21 गेंद पर 23 और अंत में एलाना किंग ने 14 गेंद पर नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने तीन और अमनजोत कौर ने दो विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रन से हराया, 3-0 से क्लीन स्वीप की वनडे सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो