इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 287 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में चार विकेट पर 291 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार साल बाद अपने घरेलू मैदान में इंग्लैंड को हराया है। पिछली बार 2018 में इसी मैदान पर कंगारू टीम ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था।
पंजाब किंग्स का बल्लेबाजी कोच बनाने पर वॉन ने जाफर का उड़ाया मजाक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने डेविड मलान का शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 288 रनों का लक्ष्य दिया। मलान ने 128 गेंद पर 12 चौके और चार सिक्स की मदद से 134 रन बनाए। हार के बावजूद उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 34 गेंद पर 29 और डेविड विली ने नाबाद 34 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क ने एक- एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही। वनडे कप्तानी से संन्यास ले चुके आरोन फिंच की अनुपस्थिति में, ऑस्ट्रेलिया की वार्नर और ट्रेवीस हेड की नई सलामी जोड़ी ने 88 गेंदों में शतकीय साझेदारी 147 रनों की साझेदारी की। वार्नर ने 44 गेंदों में अर्धशतक बनाया जबकि हेड 46 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई।
IND vs NZ: राहुल द्रविड़ पर भड़के रवि शास्त्री, कहा – इतने ब्रेक की क्या जरूरत है?
20वें ओवर में इंग्लैंड ने पहली सफलता हासिल की। हेड ने जॉर्डन की गेंद पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश की और फिलिप साल्ट को कैच दे बैठे। वहीं विली ने ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया। वार्नर और मार्नस लाबुस्चगने को लगातार ओवरों में आउट करने के बाद इंग्लैंड को वापसी कराई। लेकिन स्मिथ ने जल्दी ही उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अनुभवी बल्लेबाज का अर्धशतक 47 गेंदों में पूरा हुआ, इससे पहले कि उन्होंने उन्हें एक चौका और एक सिक्स लगाया और 19 गेंद शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया को जिताने में मदद की।