एलीसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 12 जनवरी को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेहमान टीम को 4 विकेट से हराया था और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। ऐसे में जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी तो जहां इंग्लैंड की नजर बराबरी पर होंगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
AUS-W vs ENG-W ODI: हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अब तक कुल 87 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक में 59 मैच में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड से उसे 24 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा जबकि 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे 14 जनवरी को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मेलबर्न स्थित जंक्शन ओवल में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे कितने बजे शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 4ः30 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे टीवी पर कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।