क्रिकेट

Cricket WC Record: AUS vs SL वर्ल्ड कप में कंगारूओं ने भारत को पछाड़ा, फिंच ने की स्टीव वॉ की बराबरी

WC में बतौर ऑस्ट्रे कप्तान फिंच ने खेली उच्चतम पारी (153)
इससे पहले स्टीव वॉ ने 1999 WC में बनाए थे 120* रन
WC में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाली टीम बनीं ऑस्ट्रेलिया

Jun 15, 2019 / 09:44 pm

Patrika Desk

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाली टीम बन गई है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पछाड़ दिया है।

विश्व कप 2019: मोर्गन और जेसन की चोट ने बढ़ा दी इंग्लैंड की चिंता

फिंच ने धकेला भारत को पीछे:

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन कप्तान एरोन फिंच ने शानदार शतक जमाया। फिंच के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अपने कुछ शतकों की संख्या 28 तक पहुंचा दी।

शतक जमाने की खुशी में अंपायर जॉए विल्सन से जा टकराए जेसन रॉय

इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नाम है। भारत के नाम वर्ल्ड कप मैचों में कुल 27 शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसी सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम का नाम है। श्रीलंका ने वर्ल्ड कप मैचों में कुल 23 शतक जमाए हैं।

वर्ल्ड कप मैचों में सर्वाधिक शतक जमाने वाले देशः

कुल शतकदेश
28 शतकऑस्ट्रेलिया
27 शतकभारत
23 शतकश्रीलंका
17 शतकवेस्ट इंडीज
15 शतकन्यूजीलैंड
15 शतकइंग्लैंड
14 शतकसाउथ अफ्रीका
14 शतकपाकिस्तान

एरोन फिंच ने की स्टीव वॉ की बराबरीः

कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने इस मैच में 153 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 132 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 5 सिक्स भी जमाए। इस शतक की बदौलत फिंच पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव वॉ के समकक्ष खड़े हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में शतक जमाने वाले फिंच मात्र तीसरे कप्तान हैं। फिंच से पहले केवल रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ही वर्ल्ड कप में शतक जमा सके हैं।

वैसे वर्ल्ड कप में किसी भी ऑस्ट्रेलियन कप्तान की ओर से बनाया गया यह उच्चतम स्कोर (153) है। फिंच से पहले यह रिकॉर्ड स्टीव वॉ के नाम था। वॉ ने 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीड्स में नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन कप्तानों द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियांः

रनऑस्ट्रेलियन कप्तानखिलाफस्थानसाल
153एरोन फिंचश्रीलंकाद ओवल2019
140*रिकी पोंटिंगभारतजोहानसबर्ग2003*
120*स्टीव वॉसाउथ अफ्रीकालीड्स1999
114रिकी पोंटिंगश्रीलंकासेंचुरियन2003
113रिकी पोंटिंगस्कॉटलैंडबस्सेटेरे2007
104रिकी पोंटिंगभारतअहमदाबाद2011
विश्व कप 2019: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने इंग्लैंड पहुंची वतन की मिट्टी

Hindi News / Sports / Cricket News / Cricket WC Record: AUS vs SL वर्ल्ड कप में कंगारूओं ने भारत को पछाड़ा, फिंच ने की स्टीव वॉ की बराबरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.