श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरते ही पैरी महिला क्रिकेट के इतिहास में लगातार 9 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं। पैरी ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद से उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्करण में भाग लिया है। पैरी 9 वर्ल्ड कप खेलने वाली दुनिया की सातवीं खिलाड़ी हैं। उनसे पहले हरमनप्रीत कौर, सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन, स्टेफनी टेलर, मैरिजेन काप और चमारी अथापट्टू ऐसा कर चुकी हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में पैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 43 मुक़ाबले खेले हैं। इसकी 25 पारियों में उन्होंने 26.50 की औसता से 371 रन बनाए हैं। इसके अलावा पैरी ने 40 विकेट भी चटकाए हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। वे इस लिस्ट में टॉप पर जाने से मात्र चार विकेट दूर हैं।