scriptWomen’s T20 World Cup 2024: एलिस पैरी ने रचा इतिहास, लगातार 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेलने वालीं पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी | AUS vs SL: Ellyse Perry become first Australian to play in every T20 World Cup | Patrika News
क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024: एलिस पैरी ने रचा इतिहास, लगातार 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेलने वालीं पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरते ही पैरी महिला क्रिकेट के इतिहास में लगातार 9 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 06:51 pm

Siddharth Rai

Australia vs Sri Lanka, Womens T20 World Cup, 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 5वां मुक़ाबला छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरते ही पैरी महिला क्रिकेट के इतिहास में लगातार 9 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं। पैरी ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद से उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्करण में भाग लिया है। पैरी 9 वर्ल्ड कप खेलने वाली दुनिया की सातवीं खिलाड़ी हैं। उनसे पहले हरमनप्रीत कौर, सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन, स्टेफनी टेलर, मैरिजेन काप और चमारी अथापट्टू ऐसा कर चुकी हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में पैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 43 मुक़ाबले खेले हैं। इसकी 25 पारियों में उन्होंने 26.50 की औसता से 371 रन बनाए हैं। इसके अलावा पैरी ने 40 विकेट भी चटकाए हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। वे इस लिस्ट में टॉप पर जाने से मात्र चार विकेट दूर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024: एलिस पैरी ने रचा इतिहास, लगातार 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेलने वालीं पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो