क्रिकेट

AUS vs PAK 1st ODI: अब तक कितनी बार ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है पाकिस्तान की टीम? जानें वनडे के आंकड़े

AUS vs PAK Head To Head In ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें जब आखिरी बार वनडे मैच मेलबर्न में खेलने उतरी थीं, तो मेहमानों को जीत मिली थी।

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 07:58 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs PAK Head To Head In ODI: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार 4 नवंबर को वनडे मैच खेलने उतरेगी। यह मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां आखिरी बाद दोनों टीमें 2016 में वनडे में खेलने उतरी थीं। मेलबर्न में खेले जाने वाला ये मुकाबले कई माइनों में खास होने वाला है। पाकिस्तान के फैंस बाबर आजम की बल्लेबाजी पर नजर रखेंगे तो मोहम्मद रिजवान की लीडरशिप क्वालिटी की भी अग्निपरिक्षा होगी।
वैसे तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला मुकाबला हर फॉर्मेट का रोमांचक होता था लेकिन अगर बात वनडे की करें तो यहां कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। इसी मैदान पर 2000 में ट्राई सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। मेलबर्न में अब तक कुल 160 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 78 बार जीत हासिल की है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 77 बार जीत मिली है।

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम वनडे में अब तक 108 बार भीड़ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आया है और उन्होंने 108 में से 70 मैचों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को सिर्फ 34 मैचों में जीत नसीब हुई है। इसे इतना साफ़ होता है की ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं। मेलबर्न में रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पोंटिंग ने 41 वनडे मैचों में 2108 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं तो सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम है। वॉर्न ने मेलबर्न में कुल 46 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के साथ मुंबई टेस्ट में सरेआम हुई बेईमानी? डीविलियर्स ने अंपायर्स के खिलाफ उठाई आवाज

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs PAK 1st ODI: अब तक कितनी बार ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है पाकिस्तान की टीम? जानें वनडे के आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.