ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 163 रन पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने मात्र एक विकेट खोकर 26.3 ओवर में इसे हासिल कर लिया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ की कहर बरपती गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। स्टिव स्मिथ ने टीम के लिये सर्वाधिक (35) रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जेक फ्रेजर मैक्गर्क (13) के रूप में गिरा। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी ने पगबाधा आउट किया। सातवें ओवर में मैथ्यू शॉट (19) रन बनाकर अफरीदी का शकार बने।
स्मिथ को छोड़कर सब फ्लॉप
जोश इंग्लिस (18), मार्नस लाबुशेन (6), ऐरन हार्डी (14), ग्लेन मैक्सवेल (16), कप्तान पैट कमिंस (13) और एडम जम्पा (18) रन बनाकर आउट हुये। राउफ और अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 163 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। इसी के साथ पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने आठ ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी ने आठ ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
पाकिस्तान ने किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफ़ीक और साइम अयूब ने मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े। पाकिस्तान का एकमात्र विकेट अयूब के रूप में गिरा। उन्हें स्पिनर एडम ने जम्पा जोश हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराया। अयूब ने 71 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन बनाए।
शफ़ीक का अर्धशतक
अयूब के आउट होने के बाद शफ़ीक और पूर्व कप्तान बाबर अज़ान ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को लक्ष्य क पार पहुंचाया। शफ़ीक ने 69 गेंद पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। वहीं बाबर 20 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए पहले वनडे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज़ की थी। ऐसे में अब पर्थ में होने वाला आखिरी वनडे मुक़ाबला निर्णायक होगा। यह मैच 10 नवम्बर को खेला जाएगा।