क्रिकेट

AUS vs PAK 3rd ODI Pitch Report: पर्थ में फिर हारिस रऊफ ढाएंगे कहर या ऑस्ट्रेलिया निकालेगी कोई तोड़? जानें पिच का मिजाज

AUS vs PAK 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 06:18 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs AUS 3rd ODI Pitch Report

AUS vs PAK 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था तो दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार वापसी की थी और एकतरफा मुकाबले में कंगारुओं को रौंद दिया था। अब तीसरा मुकाबला सीरीज का डिसाइडर होगा और जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। हालांकि पिच भी इस मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभाएगा। चलिए जानते हैं पर्थ की पिच कैसी है और यहां कैसा मैच देखने को मिल सकता है।

Perth Pitch Report यहां पढ़ें

पर्थ की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है और स्विंग गेंदबाज को यहां शुरुआत में खेलना मुश्किल हो सकता है। मैच आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है। यहां अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं और 3 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को हार मिली है और 5 में जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 144 है और दूसरी पारी में 140 तक बन पाते हैं। वेस्टइंडीज ने 220 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाकर सबसे बड़े टोटल का स्कोर खड़ा किया था तो इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को यहीं 112 रन पर ढेर कर दिया था।

AUS vs PAK के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेट कीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, जेवियर बार्टलेट, एडम जाम्पा, लांस मॉरिस, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट और जोश फिलिप।

AUS vs PAK के लिए पाकिस्तान की टीम

सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, आमिर जमाल और अराफात मिन्हास।
ये भी पढ़ें: अब गेंदबाजों की खैर नहीं! डरबन में जीत के बाद सूर्या ने कर दिया बड़ा ऐलान

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs PAK 3rd ODI Pitch Report: पर्थ में फिर हारिस रऊफ ढाएंगे कहर या ऑस्ट्रेलिया निकालेगी कोई तोड़? जानें पिच का मिजाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.