एडिलेट की पिच पर किसका चलेगा सिक्का?
एडिलेड ओवल की पिच को ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी विकेटों में से एक माना जाता है। यहां बल्ले पर गेंद आसामी से आती है और बल्लेबाजों को शॉट खेलना आसान हो जाता है। हालांकि जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स के लिए यह पिच मददगार होने लगती है। इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 241 रन कूट दिए थे। पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है तो दूसरी पारी में 140 रन तक बन पाते हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। एडिलेड में अब तक 19 टी20 इंटरनेशल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है तो 8 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने भी सफलता का स्वाद चखा है। 1871 से यह स्टेडियम क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर रहा है और एक साथ 53 हजार दर्शक स्टैंड से मैच देख सकते हैं। पिच के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यहां चौके छक्कों की बारिश होने वाली है।