गेंद और बल्ले की होती है कांटे की टक्कर
मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, ऐसे में यहा कि पिच का हाल भी जानना अहम है। मेलबर्न में बाबर आजम पहली बार नहीं खेलेंगे लेकिन इस बार जब उतरेंगे तो माहौल और उनके फैंस का नजरिया भी कुछ बदल गया होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहली पारी का औसतन स्कोर 221 रन है तो दूसरी पारी में लगभग 195 रन तक बनते हैं। हालांकि हालिया क्रिकेट को देखते हुए यहां 270 से 300 रन तक की उम्मीद की जा सकती है। मेलबर्न में अब तक कुल 160 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 78 बार जीत हासिल की है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 77 बार जीत मिली है। मेलबर्न की पिच बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों के लिए भी मददगार मानी जाती है। शुरुआत में यहां तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का सिक्का चलने लगता है। खेल जैसे जैसे आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना भी आसान हो जाता है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 308 रन के लक्ष्य का हासिल कर, इस मैदान की सबसे चेज दर्ज की थी तो ऑस्ट्रेलिया की वूमेंस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 169 रन के लक्ष्य को डिफेंड कर रिकॉर्ड बनाया था।