नामीबिया ने रखा महज 120 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग सकी। नामीबिया के लिए जेन ग्रीन ने 30 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 तो एडम जैम्पा ने 3 विकेट लिए।डेविड वॉर्नर ने तूफानी शतक जड़ जीत दिलाई
नामीबिया के महज 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 24 गेंदों पर 54 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, नामीबिया के लिए बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने 2 विकेट हासिल किए। यह भी पढ़ें