क्रिकेट

AUS vs IND Test Series 2024-25: क्लार्क ने मोहम्मद सिराज को कहा इस सीरीज का विलेन, जुर्माना लगाने की भी की अपील

IND vs AUS Test Series 2024-25: मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद पवेलियन लौटने का इशारा किया था, जिससे पूर्व कंगारू खिलाड़ी आहत हैं।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 05:04 pm

Vivek Kumar Singh

US vs IND Test Series 2024-25: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अंपायरों से LBW आउट होने की अपील किए बिना विकेट का जश्न मनाने की आदत के लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए और उन्होंने आईसीसी द्वारा उन्हें इसके लिए दंडित नहीं किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। सिराज एडिलेड में 140 रन पर आउट होने के बाद ट्रैविस हेड के साथ अपने सेंड-ऑफ विवाद के लिए सुर्खियों में रहे हैं।
क्लार्क ने कहा, “सिराज पर लगातार एलबीडब्ल्यू की अपील करने और अंपायर से न पूछने के लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए। वह बल्लेबाज के पैड पर गेंद मारता है और ऐसे भागता है जैसे वह आउट हो। मुझे आश्चर्य है कि आईसीसी ने उस पर जुर्माना नहीं लगाया, क्योंकि मुझे याद है कि जब मैं खेल रहा था, तो हर बार जुर्माना लगाया जाता था। ब्रेट ली इस मामले में सबसे खराब थे और उन्होंने उनसे कहा, ‘अगर आप पीछे मुड़कर अंपायर से नहीं पूछेंगे, तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा’। मैं सिराज से इस बात को लेकर उनसे और ट्रैविस हेड से ज्यादा चिंतित हूं। सिराज ने पहले टेस्ट में भी ऐसा किया था।”
क्लार्क ने कहा, “आप जो चाहें उसके लिए अपील कर सकते हैं, लेकिन आपको पीछे मुड़कर अंपायर से पूछना होगा। मुझे वास्तव में आश्चर्य है कि उस पर जुर्माना नहीं लगाया गया। ट्रैविस हेड को भी आउट करने के बाद अग्रेशन में सेंड-ऑफ देना, अच्छा नहीं था। उस प्लेयर ने अभी-अभी 140 रन बनाए हैं, किसी को सेंड-ऑफ दें जिसने पांच रन बनाये हों न कि 140।”

सिराज को बताया इस सीरीज का विलेन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा, “यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा था… लेकिन जो कहा गया, उसे लेकर बहुत भ्रम था। मोहम्मद सिराज ने एक बात सोची, अपनी बाहें लहराईं, ट्रैविस हेड एक बात कह रहे थे। निष्पक्ष रूप से कहें तो मैदान में इसने दिन के नाटक को और भी मजेदार बना दिया। हर सीरीज में एक विलेन की जरूरत होती है – मोहम्मद सिराज अब वह विलेन है और मुझे लगता है कि ब्रिसबेन में आने वाली सीरीज में यह बहुत ही शानदार होगा, जहां जब हेड बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगा और जब सिराज गेंदबाजी करने आएगा।”
ये भी पढ़ें: 24 घंटे भी नंबर 1 नहीं रह पाई ऑस्ट्रेलिया, फाइनल की एक टीम लगभग तय

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND Test Series 2024-25: क्लार्क ने मोहम्मद सिराज को कहा इस सीरीज का विलेन, जुर्माना लगाने की भी की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.