आंकड़ों पर नजर डाले हैं तो इस सीरीज में ऐसे 5 बल्लेबाज हैं, जो 50 रन भी नहीं बना पाए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलकार 9 रन बनाए हैं। रोहित पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए थे और दोनों पारियों में मिलाकर कुल 11 रन ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस सीरीज में अब तक संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।