scriptAUS vs IND Boxing Day Test: सैम कोंस्टास का डेब्यू तय तो स्कॉट बोलैंड की भी होगी वापसी, ट्रैविस हेड हो सकते हैं बाहर | AUS vs IND Boxing Day Test sam konstas is set to test debut travis head may be ruled out | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND Boxing Day Test: सैम कोंस्टास का डेब्यू तय तो स्कॉट बोलैंड की भी होगी वापसी, ट्रैविस हेड हो सकते हैं बाहर

AUS vs IND Boxing Day Test: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से पुष्टि की गई है कि बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में सैम कोंस्टास का ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू तय है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 10:00 am

lokesh verma

AUS vs IND Boxing Day Test: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में नाथन मैकस्वीनी के लगातार तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद युवा खिलाड़ी सैम कोंस्‍टास को आखिरी दो मुकाबलों के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है। बतौर ओपनर मैकस्वीनी तीनों मैचों में कुछ खास नहीं कर सके, अब उनकी जगह शामिल किए गए सैम कोंस्‍टास को सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से पुष्टि की गई है कि बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में सैम कोंस्टास का ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू तय है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

सदी के दूसरे सबसे कम उम्र के ऑस्‍ट्रेलियाई डेब्‍यूटेंट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, उस्मान ख्वाजा के साथ सैम कोंस्टास बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का आगाज करेंगे। सैम कोंस्टास इस मुकाबले में उतरते ही पैट कमिंस के बाद सदी के दूसरे सबसे कम उम्र के ऑस्‍ट्रेलियाई डेब्‍यूटेंट बन जाएंगे। हालांकि, गाबा टेस्‍ट में चोटिल हुए ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट बाहर हो सकते हैं। स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड की फिटनेस को लेकर संदेह है। इसी वजह से आखिरी दो टेस्‍ट के लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के साथ स्‍टीव स्मिथ को उपकप्‍तान बनाया है।

हेड कोच ने दिए हेड के बाहर होने के संकेत

ऑस्ट्रेलिया की टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी पुष्टि की है कि सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। एंड्रयू ने इस बात की भी जानकारी दी कि गाबा टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड को क्वॉड स्ट्रेन हो गया था। उस दौरान उन्हें विश्वास था कि हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अभी उन्‍हें कुछ और चुनौतियों का सामना करना है।
यह भी पढ़ें

क्या सचमुच खत्म होने जा रहा है विराट कोहली का क्रिकेट करियर? सबसे बुरा रहा साल 2024

स्‍कॉट बोलैंड की भी वापसी

मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन में एक और बदलाव होने वाला है। स्‍टार गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह एक बार फिर से स्कॉट बोलैंड की वापसी होगी। जोश हेजलवुड को गाबा टेस्‍ट में काफ इंजरी का सामना करना पड़ा था। इस वजह से वह गाबा में ज्‍यादा गेंदबाजी नहीं कर सके थे।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND Boxing Day Test: सैम कोंस्टास का डेब्यू तय तो स्कॉट बोलैंड की भी होगी वापसी, ट्रैविस हेड हो सकते हैं बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो