क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test: 4483 गेंद के बाद टेस्ट में किसी ने बुमराह को मारे छक्के, भारतीय गेंदबाज के साथ सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

AUS vs IND 4th Test: टेस्ट क्रिकेट के करियर में जसप्रीत बुमराह को अब तक सिर्फ दो बार ही किसी मैच में 2 छक्के पड़े हैं। इससे पहले साल 2018 में जोस बटलर ने 2 छक्के लगाए थे।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 01:20 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 4th Test: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले आस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं बख्शा। मैच से पहले ही युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रमण करने की मन बना लिया था। 19 वर्षीय कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सीरीज के बचे हुए मैच के लिए टीम इंडिया को आगाह कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी ने पारी के सातवें ओवर में बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट खेलते हुए बेहतरीन बाउंड्री लगाई। इसके बाद उन्होंने बुमराह के ओवर में कई चौके और 2 छक्के जड़े।

4 साल बाद बुमराह को पड़ा टेस्ट में छक्का

भारतीय शीर्ष खिलाड़ी को पिछले चार वर्षों में खेले गए पिछले 25 टेस्ट मैचों में कोई छक्का नहीं लगा था। जब पारी का 11वां ओवर बुमराह फेंकने आए तो कोंस्टास ने एक छक्का और दो चौके की मदद से 18 रन बनाए। इससे पहले भी पारी के 7वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाते हुए एक छक्के और दो चौके की मदद से 14 रन लिए थे। कोंस्टास ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान फॉक्स क्रिकेट से कहा, “यह अविश्वसनीय है, दर्शकों की संख्या को देखिए, मैं बस कुछ स्वतंत्रता के साथ खेलने और खुद पर भरोसा करने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि मैं कुछ और रन बना पाऊंगा।” सैम बुमराह के खिलाफ 2021 के बाद पहली बार सिक्स लगान वाले विश्व के पहले बैटर बने। कैमरन ग्रीन ने आखिरी बार बुमराह के खिलाफ सिक्स लगाया था। वहीं, कोंस्टास, जोस बटलर के बाद टेस्ट में 2 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। 2018 में जोस बटलर ने बुमराह को 2 छक्के लगाए थे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या बुमराह के खिलाफ उनका रैम्प शॉट पहले से ही सोचा-समझा था तो उन्होंने कहा, “नीचे आ रही गेंद पर मैंने ध्यान दिया। मैं निशाना बनाना जारी रखूंगा और उम्मीद है कि ऐसा फिर होगा, लेकिन देखते हैं क्या होता है।” कोंस्टास ने डेब्यू पर पहला अर्धशतक सिर्फ 52 गेंदों पर लगाया। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था। इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट और एश्टन एगर ने ये कारनामा किया था। उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तारीफ की। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “मैं सैम कोंस्टास में जो देख रहा हूं, वह निडरता है। ऑस्ट्रेलिया यही चाहता था। हम चाहते थे कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो जसप्रीत बुमराह का अलग तरीके से सामना करे।”
ये भी पढ़ें: WTC Final के लिहाज से ये सीरीज है सबसे महत्वपूर्ण, साउथ अफ्रीका से टकराएगी पाकिस्तान

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test: 4483 गेंद के बाद टेस्ट में किसी ने बुमराह को मारे छक्के, भारतीय गेंदबाज के साथ सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.