मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले भी ट्रेविस हेड रोहित शर्मा और टीम के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी पहेली बने हुए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी हेड को रोकने के लिए अलग अलग प्लान बता रहे हैं। नेट्स में भी रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों पर नजर रख रहे हैं कि आखिरी उनसे कहां गलती हो रही है। मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा ने बुमराह और सिराज की गेंदबाजी के दौरान एक नई बात पचा चली।