रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पर भरोसा जताया था। ऐसे में इन तीनों का खेलना लगभग तय नजर आ रहा है। हालांकि जिस भारतीय बल्लेबाज ने पिछले दोनों टेस्ट में थोड़ा बहुत कंगारुओं का डटकर सामना किया, उसे ही अब प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी ने एडिलेड और ब्रिस्बेन में अपनी शानदार बल्लेबाजी की झलक दिखाई थी और मुश्किल परिस्थितियों में कंगारुओं का सामना किया था लेकिन अब चौथे टेस्ट में उनकी जगह वॉशिंगटन सुदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।