क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा से हुई बड़ी गलती, रवि शास्त्री ने Live Match में किया खुलासा

AUS vs IND 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें 7वें विकेट के लिए पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के बीच 112 रन की साझेदारी देखने को मिली।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 11:38 am

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले के दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी गलती हो गई। ऐसा मानना है भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए थे। भारत को छठी सफलता 299 के स्कोर पर मिली थी। इसके बाद 7वें विकेट के लिए पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के बीच 112 रन की साझेदारी देखने को मिली। जिसक बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे।

रवि शास्त्री ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल

रोहित शर्मा ने दूसरे दिन मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कराई, जिसपर रवि शास्त्री नाराज दिखे और उन्होंने रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाए। शास्त्री ने कहा, “रोहित शर्मा में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है। दिन के खेल का पहला एक घंटा काफी महत्वपूर्ण होता है। रोहित शर्मा को दिन की शुरुआत जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के साथ शुरू करना था, जो उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ की।”
पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कार खड़ा करने में सफल रही। पैट कमिंस 49 रन बनाकर आउट हुए तो स्टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन को LBW कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी पर विराम लगाया। बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए तो रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 सफलता हासिल की। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 51 पर रोहित शर्मा और केएल राहुल आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट की उठी मांग, मेलबर्न टेस्ट में ढेर हुए तो फैंस ने किया ट्रोल

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा से हुई बड़ी गलती, रवि शास्त्री ने Live Match में किया खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.