लाबुशेन-कोंस्टास की गलती नजरअंदाज
इस दौरान कोहली को कोंस्टास से भिड़ने के लिए आईसीसी ने सजा सुना दी लेकिन मार्नस लाबुशेन और सैम कोंस्टास की गलतियों पर पर्दा डल गया। मैच के दौरान जब अंपायर्स ने कुछ नहीं बोला तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बीच में आना पड़ा और उन्होंने लाबुशेन को वॉर्निंग दे डाली। दरअसल मैच के शुरुआत से सैम कोंस्टास लगातार क्रीज के बीच में दौड़ रहा था, जिससे पिच खराब होती है। हालांकि ये अंपायर्स का काम है कि बल्लेबाज को ऐसा करने से रोकें लेकिन जब उन्होंने इस हरकत को नजर अंदाज किया तो रोहित शर्मा ने लाबुशेन की हरकत पर टोका। ब्रॉडकास्टर के लिए कमेंट्री कर रहे इरफान पठान और सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे को उठाया। गावस्कर ने कहा कि सैम कोंस्टास लगातार ऐसी हरकत रह रहे थे लेकिन अंपायर्स ने नजरअंदाज कर दिया। वही काम मार्नस लाबुशेन करने लगे। यहां अंपायर्स की भूमिका होती है कि वह ऐसा करने से बल्लेबाज को रोके। सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर LBW हुए तो मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार हुए।