क्रिकेट

AUS vs IND 3rd Test: गाबा में टीम इंडिया की किस्मत बदलने के लिए रोहित ने शुरू की ट्रेनिंग, बदलेगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर?

AUS vs IND 3rd Test: गाबा में 14 दिसंबर से भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए लिहाज से टीम इंडिया को यह मैच हार हाल में जीतना होगा।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 05:01 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 3rd Test: गाबा में 14 दिसंबर से भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए लिहाज से टीम इंडिया को यह मैच हार हाल में जीतना होगा। पर्थ में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के बाद भारतीय टीम WTC की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। टीम इंडिया के पास आखिरी 3 टेस्ट बचे हैं, जिसमें से उन्हें कम से कम 18 अंक तालिका, जिसमें वे 2 जीत और एक ड्रॉ खेल सकती हैं लेकिन टीम इंडिया को कोशिश करनी होगी कि वे तीनों मैच जीत लें।
रोहित शर्मा भी इस ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। पहले टेस्ट से बाहर रहने वाले रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी। जब रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में वापस आ गए तो उन्होंने ओपनर्स के पोजिशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की और खुद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि इसका कोई फायदा होता नहीं दिखा और न ओपनर्स रन बना पाए न ही रोहित शर्मा दोनों पारियों में से एक भी बार दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।

ब्रिस्बेन में रोहित कर सकते हैं ओपनिंग

अब लग रहा है रोहित शर्मा फिर से ओपनिंग करने के मूड में हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान उन्हें नई गेंद से बल्लेबाजी करते देखा गया। जिससे साफ होता है कि वह ब्रिस्बेन में जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। केएल राहुल को एक बार फिर से नीचने ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: पंड्या ब्रदर्स को टक्कर देने उतरेगी रहाणे, श्रेयस-सूर्या की टोली, जानें कब और कहां देखें Live

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 3rd Test: गाबा में टीम इंडिया की किस्मत बदलने के लिए रोहित ने शुरू की ट्रेनिंग, बदलेगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.