क्रिकेट

AUS vs IND 3rd Test 2024: ब्रिस्बेन के क्यूरेटर ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, पिच को लेकर खोले कई राज

AUS vs IND 3rd Test, Brisbane Pitch: पिछले दो मैचों से बड़ी पारियों के लिए जूझ रहे भारतीय बल्लेबाजों की टेंशन को ब्रिसबेन के पिच क्यूरेटर ने बढ़ा दी है। उन्होंने पिच के मिजाज को लेकर ऐसी बात कही है, जिसने रोहित एंड कंपनी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 05:49 pm

Vivek Kumar Singh

Brisbane Pitch Report, AUS vs IND 3rd Test 2024

AUS vs IND 3rd Test, Brisbane Pitch: खराब मौसम के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा में इनडोर ट्रेनिंग करनी पड़ी है। वहीं, पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने बताया कि शुरुआती सीजन की पिच ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद हो सकती है। यह पिच पैट कमिंस और उनकी गेंदबाजी टीम को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मददगार साबित हो सकती है। यह मैच शनिवार से शुरू होगा। सैंडर्सकी ने न्यूज डॉट कॉम एयू से कहा, “सीजन के अलग-अलग समय पर पिच का स्वभाव बदल जाता है। सीजन के अंत में पिच ज्यादा टूटी हुई हो सकती है, जबकि शुरुआत में पिच नई और गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है।”

पिछले 2 मैच हार चुकी है ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने यह भी बताया कि गाबा की परंपरागत पिच तैयार करने की प्रक्रिया हमेशा एक जैसी रहती है। उन्होंने कहा, “हम हर साल गाबा की तेज, उछालभरी और चुनौतीपूर्ण पिच बनाने की कोशिश करते हैं।” गाबा पर ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन मिला जुला रहा है। टीम ने पिछले दो टेस्ट गंवाए हैं, जिसमें जनवरी 2023 में वेस्टइंडीज और 2021 में भारत के खिलाफ हार शामिल है। हालांकि, दिसंबर में खेले गए टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है, खासतौर पर शुरुआती सीजन की ताजा पिच के कारण। ऐसे में मैच किस समय हो रहा है, यह नतीजे पर अहम हो जाता है।
इस सीजन गाबा पर सिर्फ एक शेफील्ड शील्ड मैच हुआ है, जो पिच की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देता। यह पिंक बॉल मैच क्वीनलैंड और विक्टोरिया के बीच खेला गया था, जहां पहले दिन 15 विकेट गिरे, लेकिन विक्टोरिया ने दूसरी पारी में 439 रन बनाकर जीत हासिल की। सैंडर्सकी ने उम्मीद जताई कि इस टेस्ट में भी पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलन बना रहेगा। उन्होंने कहा, “हम वैसी ही पिच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए कुछ न कुछ हो।”

मौसम डाल सकती है मैच में खलल

हालांकि, इस हफ्ते खराब मौसम का पूर्वानुमान है, जो पिच की तैयारी और खेलने की स्थिति को मुश्किल बना सकता है। लगातार बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को इनडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी है, और वे मैच के दिन तक मौसम साफ रहने की उम्मीद कर रहे हैं। गाबा का अगली गर्मियों के बाद टेस्ट स्थल के रूप में भविष्य अनिश्चित है। ब्रिसबेन परंपरागत रूप से ऑस्ट्रेलिया की गर्मियों के पहले टेस्ट की मेजबानी करता रहा है, इस सीजन का पहले का शेड्यूल और स्थल रोटेशन टेस्ट कैलेंडर में व्यापक बदलावों की ओर इशारा करता है। अगले साल, गाबा दिसंबर की शुरुआत में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।
ये भी पढ़ें: अजिंक्या रहाणे ने चयनकर्ताओं की गलती का कराया एहसास? SMAT में मचाया तहलका

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 3rd Test 2024: ब्रिस्बेन के क्यूरेटर ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, पिच को लेकर खोले कई राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.