टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट का टॉस जीता और ओवरकास्ट कंडिशन के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसका खामियाजा भारत को मैच की पहली गेंद पर भुगतना पड़ा और यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने भारत को 60 के पार पहुंचाया। राहुल भी स्टार्क का शिकार हुए और 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली 7 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।
नीतीश रेड्डी ने बनाए 42 रन
टीम इंडिया ने 81 पर चौथा विकेट गंवा दिया, जब गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 21 रन की पारी खेली तो रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। 109 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को नीतीश रेड्डी और आर अश्विन ने 180 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अश्विन ने 22 रन बनाए तो रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा का खाता भी नहीं खुला और भारतीय टीम 180 रन पर ढेर हो गई।