क्रिकेट

AUS vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही टीम इंडिया की हालत खराब, कंगारुओं की स्थिति मजबूत

AUS vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 180 रन पर आउट करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 05:24 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AUS 2nd Test

AUS vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट में मेजबानों ने पहले दिन ही दबदबा बना लिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं और वह भारत की पहली पारी के स्कोर से 94 रन पीछे हैं। इससे पहले टीम इंडिया 180 रन पर ढेर हो गई थी। नीतिश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। ऑस्ट्रेलिया का इकलौता विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 13 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट का टॉस जीता और ओवरकास्ट कंडिशन के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसका खामियाजा भारत को मैच की पहली गेंद पर भुगतना पड़ा और यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने भारत को 60 के पार पहुंचाया। राहुल भी स्टार्क का शिकार हुए और 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली 7 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

नीतीश रेड्डी ने बनाए 42 रन

टीम इंडिया ने 81 पर चौथा विकेट गंवा दिया, जब गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 21 रन की पारी खेली तो रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। 109 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को नीतीश रेड्डी और आर अश्विन ने 180 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अश्विन ने 22 रन बनाए तो रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा का खाता भी नहीं खुला और भारतीय टीम 180 रन पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया तहलका, श्रीलंका के खिलाफ जड़ा तूफानी अर्धशतक

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही टीम इंडिया की हालत खराब, कंगारुओं की स्थिति मजबूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.