पर्थ की पिच से किसे मिलेगी मदद?
हाल ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला गया था। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने यहीं ऑस्ट्रेलिया को धरासाई कर दिया था। पर्थ में हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का जलवा रहा है। जब से यहां नया स्टेडियम तैयार हुआ है, तब से 4 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही चारों मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 456 रन रहा है तो दूसरी पारी में 250 और तीसरी पारी में 218 रन बनते हैं। आखिरी पारी में 183 रन का यहां औसत स्कोर है।
पहले बल्लेबाजी करना होगा फायदेमंद
टीम इंडिया जिस फॉर्म से गुजर रही है, उसे देखते हुए वे यहां पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेंगे। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में पलड़ा हमेशा भारी रहा है। हालांकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज यहां कंगारुओं की खबर ले सकते हैं। लेकिन फिर भी मैच का नतीजा, कहीं न कहीं बल्लेबाजों पर निर्भर करेगा। भारतीय बल्लेबाजों को फॉर्म सुधारनी होगी और सीनियर्स बल्लेबाजों को पिच पर टिकना होगा।