Barbados Pitch Report यहां पढ़ें
बारबाडोस के ब्रिजटाउन में पहली पारी का औसतन स्कोर 180 रन है और दूसरी पारी में 160 के आसपास का रन बनता है। हालांकि जब दुनिया की दो बेस्ट टीमें मैदान पर आमने सामने होंगी तो आंकड़े ज्यादा मायने नहीं रखेंगे। इस मैदान पर दूसरी पारी में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि सबकी नजर जोफ्रा आर्चर और मिचेल स्टार्क पर रहने वाली है जो इस मैदान पर महफील लूट सकते हैं। इनकी घातक गेंदबाजी बल्लेबाजों के पसीने छूड़ा सकती है।
T20 World Cup के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, मोइन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, फिलिप साल्ट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली और टॉम हार्टले।
T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।