ट्रेविस हेड ने पास किया फिटनेस टेस्ट
गाबा टेस्ट में ट्रैविस हेड के क्वाड स्ट्रेन ने ऑस्ट्रेलिया को टेंशन में डाल दिया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ट्रैविस हेड की जगह जोश इंगलिस संभावित स्टैंडबाय खिलाड़ी थे। हालांकि ट्रैविस हेड ने बुधवार को ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में एक फिटनेस टेस्ट दिया और उसे पास भी किया। पैट कमिंस ने बताया कि ट्रैविस हेड ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वह फिट हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिच मार्श, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड। यह भी पढ़ें