महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इस मुकाबले को टीवी पर करीब 9.9 मिलियन लोगों ने देखा। यह अब तक खेले गए किसी भी महिला विश्व कप टी20 मैच से अधिक है। बता दें कि सिर्फ टीवी पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका जलवा रहा। टूर्नामेंट के दौरान सोशल प्लेटफॉर्म पर 1.3 मिलियन इंटरैक्शन हुआ, जो पिछले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से करीब 5 गुना अधिक है। वहीं इस बार हॉटस्टार पर पिछले फाइनल मुकाबले की तुलना में दर्शकों की संख्या 180% बढ़ी।
डे नाइट टेस्ट की भी रही धूम
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल नवंबर में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था। इसके प्रति भी दर्शकों में जबरदस्त दीवानगी देखी गई। इसके पहले दिन का मैच टीवी पर कुल मिलाकर 4.3 करोड़ लोगों ने देखा था। यह आंकड़ा 2018-19 के बाद से किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।
यह दोनों मैच भारत के लिहाज से ऐतिहासिक थे। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार किसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी तो वहीं भारतीय पुरुष टीम का यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच था। विश्व कप फाइनल में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी तो पुरुष टीम ने पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को मात दी थी।