अंडर-19 वनडे में किया कारनामा
चंडीगढ़ की काशवी ने आंध्र प्रदेश के केएसआरएम कॉलेज ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए महिला अंडर-19 वनडे कप ट्रॉफी में अपनी टीम की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ सीमित ओवर के क्रिकेट में सभी 10 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गईं। काशवी ने इस मैच में 12 रन देकर 10 विकेट लिए।
बल्लेबाजी में भी किया कमाल
काशवी ने इस मैच में न सिर्फ गेंदबाजी में कमाल किया, बल्कि उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। गौतम की टीम चंडीगढ़ ने इस मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। चंडीगढ़ की पारी के दौरान उन्होंने 68 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश को 25 रन पर समेट दिया। अरुणाचल प्रदेश के गिरे सारे 10 विकेट महज 12 रन देकर काशवी गौतम ने अपने नाम किए। इस तरह इस मैच को चंडीगढ़ ने 161 रनों से अपने नाम किया।
गौतम की इस उपलब्धि की तारीफ आईसीसी और बीसीसीआई दोनों ने की। बीसीसीआई ने काशवी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर लिखा- हैट्रिक। एकदिवसीय मैच में 10 विकेट। 49 रन। आगे रहकर किया नेतृत्व। वहीं आईसीसी ने तो अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर काशवी का वीडियो अपलोड कर टीम इंडिया में इनके आने की भविष्यवाणी भी कर दी। आईसीसी ने लिखा- अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में चंडीगढ़ की 16 साल की काशवी गौतम, ने कुछ शानदार इनस्विंगर फेंके और 12 रन पर 10 विकेट लेकर अरुणाचल प्रदेश को 25 रन पर समेट दिया। क्या प्रतिभा है। हम उसे टीम इंडिया में कितने दिन बाद सकेंगे।
न्यूजीलैंड से भारत की हार पर कपिल देव ने उठाया टीम मैनेजमेंट पर सवाल, हर मैच में नई टीम क्यों? अपनी टीम की कप्तान हैं गौतम
काशवी गौतम चंडीगढ़ अंडर-19 टीम की कप्तान हैं। उन्होंने महिलाओं की अंडर-23 ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में कहर बरपा रखा है। वह अब तक में सर्वाधिक 63 विकेट ले चुकी हैं। इनमें से एक बार सारे 10 विकेट समेत 4 बार पांच विकेट या उससे अधिक विकेट ले चुकी हैं।