इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में मात्र 115 पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से आमेर युसुफ ने सबसे ज्यादा 24 रन की पारी खेली। उनके अलावा रोहैल नज़ीर ने 10, अराफात मिन्हास ने 13 और आमिर जमाल ने 14 रनों की पारी खेली। बाकी पाक के अन्य 7 खिलाड़ी दहाई का अंकादा भी नहीं छू पाये।
अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने तीन ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा कैश अहमद और ज़ाहिर खान ने दो -दो, गुलबदीन नैब और करीम जनत ने एक – एक विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम हॉन्गकॉन्ग को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची है तो वहीं अफगानिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को हराया था।
इस दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम गोल्ड मेडल इवेंट (फाइनल) मुकाबले में भारत के खिलाफ खेलेगी। मेन्स क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने भारत कोे 97 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 9.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।