क्रिकेट

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की फिनिशर की खोज पूरी! रिंकू सिंह ने फिर उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया

एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट इवेंट के क्‍वॉर्टर फाइनल में रिंकू सिंह ने नेपाल के खिलाफ महज 15 ही गेंदों पर तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर खुद को बतौर परफेक्‍ट फिनिशर साबि‍त किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावा भी मजबूत किया है।

Oct 03, 2023 / 11:59 am

lokesh verma

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की फिनिशर की खोज पूरी!

एशियन गेम्स 2023 के टी20 मेंस क्रिकेट इवेंट में भारत ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की है। भारत ने नेपाल के सामने 203 रनों का विशाल लक्ष्‍य रखा, लेकिन नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने 23 रनों से जीत दर्ज करते हुए एशियन गेम्‍स 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में सिर्फ 49 गेंदों पर 100 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल भारत के टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, बतौर फिनिशर रिंकू सिंह ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। रिंकू सिंह ने इस मैच में महज 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 37 रन की पारी खेली है। उन्‍होंने अपनी इस पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए रिंकू सिंह की इस पारी को काफी अहम माना जा रहा है। उन्‍होंने बतौर फिनिशर के लिए टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत कर लिया है। ज्ञात हो कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए दमदार प्रदर्शन किया था और अपने दम पर मैच भी जिताए। उसी प्रदर्शन के चलते उन्‍हें टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू करने का मौका मिला है।

रिंकू सिंह ने इसी साल किया इंटरनेशनल डेब्‍यू

रिंकू सिंह ने इसी साल टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्‍यू किया था। आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में बल्‍लेबाजी का अवसर नहीं मिला और दूसरे मैच में मौका मिलते ही उन्‍होंने सिर्फ 21 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। वहीं, अब उन्‍होंने एशियन गेम्स 2023 के क्वॉर्टर फाइनल में 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन जड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से, जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे लाइव



रिंकू सिंह की सबसे बड़ी खासियत

रिंकू सिंह की बल्‍लेबाजी की बात करें तो उसमें सबसे खास बात ये है कि वह जल्‍छ दबाव में नहीं आते हैं। क्रीज पर आने के बाद परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। वह बतौर फिनिशर एकदम परफेक्ट हैं। रिंकू सिंह अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

एशियन गेम्स में नेपाल को रौंदकर भारत सेमीफाइनल में, यशस्वी बने हीरो

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की फिनिशर की खोज पूरी! रिंकू सिंह ने फिर उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.