आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए रिंकू सिंह की इस पारी को काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने बतौर फिनिशर के लिए टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत कर लिया है। ज्ञात हो कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए दमदार प्रदर्शन किया था और अपने दम पर मैच भी जिताए। उसी प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है।
रिंकू सिंह ने इसी साल किया इंटरनेशनल डेब्यू
रिंकू सिंह ने इसी साल टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला और दूसरे मैच में मौका मिलते ही उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। वहीं, अब उन्होंने एशियन गेम्स 2023 के क्वॉर्टर फाइनल में 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन जड़ दिए हैं।
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से, जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे लाइव
रिंकू सिंह की सबसे बड़ी खासियत
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की बात करें तो उसमें सबसे खास बात ये है कि वह जल्छ दबाव में नहीं आते हैं। क्रीज पर आने के बाद परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। वह बतौर फिनिशर एकदम परफेक्ट हैं। रिंकू सिंह अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें