भारत की धमाकेदार शुरुआत
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। पावरप्ले में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए। इसके अगले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को पहला झटका 10वें ओवर में 103 रन के स्कोर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। वह 25 रने के निजी स्कोर पर दीपेंद्र सिंह की गेंद पर रोहित पौडेल को कैच थमा बैठे।
यशस्वी ने 49 गेंदों में ठोका शतक
भारत को दूसरा झटका 111 के स्कोर पर 12वें ओवर में सोमपाल कामी ने तिलक वर्मा (2) को बोल्ड करके दिया। फिर अगले ही ओवर में लामिछाने ने जीतेश शर्मा को कॉट एंड बोल्ड करके 119 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। भारत का चौथा विकेट 150 के स्कोर पर गिरा।
यशस्वी जायसवाल महज 49 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर दीपेंद्र सिंह का शिकार बने। शिवम दुबे ने 19 गेंदों में 25 रन तो रिंकू सिंह 15 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाए।
विस्फोटक बल्लेबाज मल्ला को सस्ते में निपटाया
भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसने पहला विकेट चौथे ओवर में महज 29 रन पर आशिफ शेख (10) के रूप में गंवाया। शेख को आवेश खान ने विकेट के पीछे जीतेश के हाथों कैच कराया।
नेपाल की टीम को दूसरा झटका 62 रन पर कुशल भुर्तेल के रूप में लगा। भुर्तेल 32 गेंद पर 28 रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने। फिर रवि बिश्नोई ने विस्फोटक बल्लेबाज कुशल मल्ला रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर नेपाल को 76 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका दिया। मल्ला ने 22 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।
दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी बिश्नोई ने बनाया अपना शिकार
इसके बाद बिश्नोई ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (3) को पगबाधा कर चौथा झटका दिया। दीपेंद सिंह ऐरी एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आए, लेकिन बिश्नोई ने उन्हें किशोर के हाथों कैच करा दिया। ऐरी ने सिर्फ 15 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।
इस तरह नेपाल की आधी टीम 14.2 ओवर में 122 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। नेपाल का छठा विकेट सुदीप जोरा (29) के रूप में 140 रन पर गिरा। वहीं सातवां विकेट सोमपाल कामी (7) के रूप में गिरा। इसके बाद गुलशन झा महज 6 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल का 9वां विकेट संदीप लामिछाने के रूप में 173 के स्कोर पर गिरा। अंतत: नेपाल की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 23 रन से जीत लिया।
इस तरह नेपाल की आधी टीम 14.2 ओवर में 122 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। नेपाल का छठा विकेट सुदीप जोरा (29) के रूप में 140 रन पर गिरा। वहीं सातवां विकेट सोमपाल कामी (7) के रूप में गिरा। इसके बाद गुलशन झा महज 6 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल का 9वां विकेट संदीप लामिछाने के रूप में 173 के स्कोर पर गिरा। अंतत: नेपाल की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 23 रन से जीत लिया।